IPL 2023 Fact Check: सोशल मीडिया पर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी हैं तो ये तस्वीर आपके नजरों के सामने से भी जरूर गुजरी होगी। तस्वीर में धोनी मैदान पर सचिन तेंदुलकर के पैर छूते दिख रहे हैं। दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। कुछ क्रिकेट फैंस तो इस तस्वीर को सच मानकर बैठ गए हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो जरा रुकिए।
IPL 2023 Fact Check

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही धोनी और सचिन की ये तस्वीर दो तस्वीरों को मिलाकर बनाई गई है। सचिन तेंदुलकर की ये तस्वीर इसी साल 8 अप्रैल को हुए CSK vs MI मैच के दौरान की है। वायरल हो रहे सचिन- धोनी की तस्वीर में से सचिन की पूरी तस्वीर खुद CSK ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। जिसमें वो धोनी के साथ दिख रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर में धोनी सचिन तेंदुलकर के साथ खड़े हंसते हुए दिख रहे हैं, ना कि पैर छूते हुए ।
एमएस धोनी ने सचिन तेंदुलकर के पैर छूकर लिया आशीर्वाद? जानें वायरल तस्वीर का पूरा सच
IPL 2023 Fact Check इसके साथ ही फेक तस्वीर जिसमें धोनी सचिन के पैर छू रहे हैं। उसमें सचिन के पीछे एक शख्स दिख रहा है। जिसकी तस्वीर काफी धुंधली है। वहीं ऑरिजनल तस्वीर जिसे सीएसके ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उसमें भी वो शख्स उसी जगह खड़ा है। जिसमें धोनी सचिन के साथ बात करते हुए दिख रहे हैं।
पॉइंट्स टेबल में कहां है CSK – IPL 2023 Fact Check
IPL 2023 Fact Check आईपीएल के इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की टीम पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर आ गई है। बता दें कि सीएसके ने इस सीजन में 12 मैच खेले हैं। जिसमें से 7 मैचों में जीत हासिल की है।वहीं 4 मैच हार गए हैं।
इंटीरियर डिजाइन की बात हो, तो हम सभी की ये इच्छा रहती है कि उसमें हमारी पर्सनल स्टाइल की भी झलक नजर आए, जो हमें सुकून और शांत महसूस करवाए। इसका सबसे अच्छा उदाहरण हमारा घर है, जहां हम अपनों के साथ प्यार भरे पल गुजारते हैं, साथ में खाने का मजा लेते हैं, एक-दूसरे की बातों पर हंसते हैं और पार्टी में म्यूजिक पर झूमते हुए वाइन का मजा लेते हैं।
IPL 2023 Fact Check और इन पलों के साथ जब मॉर्डन-डे Bespoke होम जुड़ जाए, तो अनुभव से लेकर यादें तक और भी बेहतर बन जाती हैं। इन घरों के लिए एक-एक चीज को बहुत ही सावधानी के साथ चुना जाता है, ताकि वो सिर्फ उपयोगी ही नहीं बल्कि एस्थेटिक के मामले में भी शानदार रहें। ये अलग-अलग चुनी गईं खास चीजें जब एक साथ मिलती हैं, तो आपको वो परफेक्ट घर मिलता है, जिसका अपना कैरेक्टर, पर्सनैलिटी और ऑरा होता है और जिसमें आपकी और आपके परिवार की स्टाइल एंड टेस्ट साफ नजर आता है।
वैसे ये तो आप सभी मानेंगे कि बात जब ऐसे रंग चुनने की आए, जो आपके घर के इंटीरियर के साथ मैच करे, तो इसमें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर फ्रिज के मामले में तो ये काम लगभग नामुमकिन सा लगने लगता है।
IPL 2023 Fact Check हालांकि, अब Samsung Bespoke के खास और आकर्षक विकल्पों की मार्केट में एंट्री के साथ ये परेशानी कम होती सी नजर आने लगी है। इसे कुछ इस तरह से बनाया गया है कि ये न सिर्फ इंटीरियर के साथ आसानी से फिट हो जाता है, बल्कि इसके ग्लैमरस और स्टाइलिश कलर घर की खूबसूती को और बढ़ा देते हैं। कस्टमर्स की पसंद के कई रंगों जैसे क्लीन नेवी, क्लीन पिंक, क्लीन वाइट और ग्लैम डीप चारकोल में उपलब्ध फ्रिज में से आपको बस अपना फेवरेट विकल्प चुनकर घर लाना है और फिर देखें कि कैसे ये पूरे होम इंटीरियर के साथ परफेक्ट फिट बनाते हुए रूम की खूबसूरती को और बढा देता है।
IPL 2023 Fact Check
IPL 2023 Fact Check ये फ्रिज अपने यूनिक रंग के साथ स्पेस में वो कन्ट्रास्ट जोड़ता है, जो कमरे को और फैशनेबल लुक दे देता है। वैसे ये फ्रिज जिस तरह से चीजों को आसान बनाता है, वो इसके इस्तेमाल के अनुभव में और मजा जोड़ देता है। Samsung Bespoke को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। बस इसके दरवाजे के सेंसर को हल्का सा हाथ लगाइए और फ्रिज के दरवाजे आपके लिए अपने आप खुल जाएंगे। ये खूबी खासतौर पर तब और काम की लगती है,
IPL 2023 Fact Check जब आपके हाथ या तो सामान से भरे हों या फिर उन पर तेल लगा हो । Auto Open Door सेंसर फ्रिज के दरवाजे को खोलने का काम एकदम एफर्टलेस बना देता है। जरा सोचिए कि, बिना हैंडल खीचें और दम लगाए फ्रिज के दरवाजे अपने आप खुल जाएं, तो आपका काम कितना आसान हो जाएगा। इसे आप आसानी से एक हाथ से इस्तेमाल कर सकते हैं। डिजाइन में हैंडल नहीं होने से रेफ्रीजिरेटर ज्यादा स्टाइलिश और सीमलेस नजर आता है। इसे आप घर के जिस कोने में रखें, उसे ये अपने आकर्षक और एलिगेंट लुक से ज्यादा आकर्षक बना देता है।
Samsung Bespoke Side by Side Refrigerator एनर्जी भी बचाता है। ये शानदार फीचर आपके इस्तेमाल के तरीके का विश्लेषण करके ये हिसाब लगाता है कि उसे कितनी पावर की जरूरत है और फिर उसके मुताबिक कूलिंग तय करता है। ये सब करते हुए रेफ्रीजिरेटर बिजली भी बचाता है। इसका फायदा? आप अपने बिजली के बिल पर पूरी 10% तक की बचत कर सकते हैं।
इन सभी कारणों के चलते Samsung Bespoke Side by Side Refrigerator मास्टरशेफ शिप्रा खन्ना की भी टॉप चॉइस है। हम पर विश्वास नहीं होता? तो देखें Samsung की लेटेस्ट ब्यूटी के साथ उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा है न बेहद शानदार ?
IPL 2023 Fact Check: शिप्रा से इंस्पिरेशन लें और अपने घर इस ब्यूटी को ले आएं। ठीक आपके स्टाइल की तरह यह आपके घर को स्टाइलिश, एलिगेंट और मॉडर्न लुक देगा। इसकी कीमत 97500 रुपये से शुरू होकर 174000 रुपये तक जाती है। आप अपने घर को ग्लैम लुक देने के लिए और अपनी जरूरत के अनुसार 615L-653L के बीच परफेक्ट फिट को चुन सकते हैं। आखिरकार ये आपके लिए और आपके जरिए ही तो डिजाइन किया हुआ प्रोडक्ट जो है!
Disclaimer: The article has been produced on behalf of Samsung by the Times Internet’s Spotlight team.
IPL 2023 Fact Check:- Important Links
Join Telegram Group | Join WhatsApp Group |
Dream 11 Tricks Today | Click Here |
ड्रीम 11 कैसे खेलें | Click Here |
IPL RECORD 2023 | Click Here |
IPL 2023 | Click Here |
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम अब तक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे Bharatgoogle.com तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिस से आने वाली नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंच सके|
Join Job And News Update
Join Telegram Group | Join WhatsApp Group |
Join twitter | Join Facebook Group |